हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों का जारी है इंतजार, इन नामों को लेकर आपस में रार

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों के लिए ठीक 2 दिन बाद पहले चरण का मतदान होगा. कांग्रेस पार्टी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं, लेकिन हरियाणा में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर अभी भी बवाल मचा हुआ है. दरअसल, कुछ लोकसभा सीटों के लिए ऐसे नाम हैं, जिनपर पार्टी के नेता ही आमने- सामने हो रहें हैं.

Indian National Congress INC

इन सीटों पर नामों को लेकर बवाल

14 अप्रैल को केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद कुमारी शैलजा ने गुरुग्राम और भिवानी लोकसभा सीट के लिए प्रस्तावित नामों पर आपत्ति जाहिर की थी. 2 कांग्रेस नेताओं के मुताबिक CEC ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर का नाम गुरुग्राम सीट से और मौजूदा विधायक राव दान सिंह का नाम भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के लिए प्रस्तावित किया था.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

CEC की बैठक में जब इन दोनों नामों पर विचार किया जा रहा था तो रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने आपत्ति जताई थी. इन्होंने बैठक में उपस्थित केन्द्रीय नेतृत्व को कहा कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से श्रुति चौधरी और गुरुग्राम से कैप्टन अजय यादव के नाम पर विचार करना चाहिए. ये दोनों ही इन सीटों पर बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

3 सदस्यीय कमेटी गठित

बात करें तो राज बब्बर और राव दान सिंह की, तो ये पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. जब इन नामों पर सीईसी के 2 प्रमुख सदस्यों द्वारा आपत्ति जताई गई तो मामला सोनिया गांधी के दरबार में पहुंच गया. सोनिया गांधी ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक कमेटी गठित करने की सिफारिश की. इसके बाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिव केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के रूप में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा पहले ही कमेटी के सदस्य सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर चुके हैं और वे चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर श्रुति चौधरी और कैप्टन अजय यादव को टिकट मिले. उन्होंने खुर्शीद से मुलाकात कर उन्हें जातिगत समीकरण भी समझाने की कोशिश की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेसी नेताओं की ये रार यूंही जारी रहती है या फिर आपसी सहमति जताकर जल्द से जल्द हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit