चंडीगढ़ | पिछले लंबे समय से हरियाणा में JBT भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतज़ार अब जाकर खत्म हुआ है. जी हां, पिछले 10 साल से प्रदेश में JBT भर्ती नहीं हुई है, लेकिन अब युवाओं क़े लिए एक बड़ी ख़ुशखबरी है क्योंकि JBT भर्ती क़े लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शुक्रवार को जेबीटी टीचर्स 1456 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है.
लाइफटाइम क़े लिए वैलिड हुआ HTET
जब से मौलिक शिक्षा विभाग ने HSSC को पीआरटी के पदों की भर्ती का आग्रह पत्र भेजा है, उसी दिन से जेबीटी के संभावित प्रत्याशी विज्ञापन क़े इंतजार में थे. आयोग ने पहले तो इन पदों का विज्ञापन तैयार कर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजा था. जब वहां से वैट हो गया तो सरकार ने एचटेट की अवधि जीवनभर घोषित कर दी. अब HTET की वैधता पूरे जीवन क़े लिए कर दी गई है.
10 सालों से नहीं हुई भर्ती
ऐसे में विज्ञापन में थोड़ा सा संशोधन करना पड़ा. इस संशोधन को फिर मौलिक शिक्षा निदेशालय भेजा गया. अब वहां से वैट होते ही भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. जेबीटी पदों के विज्ञापन का लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था क्योंकि पिछले 10 सालों से JBT भर्ती नहीं हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!