चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सत्ता में आ चुकी है. इसी के साथ हरियाणा में आदर्श आचार संहिता भी चुकी है. अब एक बड़ा धमाका हो सकता है. जी हां, आपको बता दें कि हरियाणा के जो युवा लंबे समय से सरकारी भर्ती के इंतजार में थे उनका इंतजार खत्म होने वाला है.
हट चुकी है आदर्श आचार संहिता
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. परीक्षा के बाद सभी युवाओं को रिजल्ट का इंतजार है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लगने के कारण रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था. हालांकि, अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी यह घोषणा की गई थी कि जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी वह शपथ बाद में लेंगे पहले युवाओं का रिजल्ट जारी होगा.
आज जारी हो सकता है रिजल्ट
ऐसे में अब कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है. जिन भी ग्रुपों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है, उन सब का परिणाम जारी किया जाएगा. इनमें बहुत सारे युवा शामिल है जिन्होंने ग्रुप 56,57,1, 2, 6, 10,15, हरियाणा पुलिस इत्यादि एग्जाम दिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवाओं को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. HSSC आज कई ग्रुपों/ कैटेगरी के रिजल्ट जारी करने को तैयारी में है. ऐसे में कभी भी खुशखबरी मिल सकती है. रिजल्ट आने के बाद युवाओं की दिवाली काफी खुशियों वाली होने वाली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!