चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सफाई कर्मचारियों से किए हुए वादों को निभाया है. वादे को निभाते हुए उन्होंने 42 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे -रोल पर रख, उन्हें सर्टिफिकेट दिया है.
गृहमंत्री ने निभाया कर्मचारियों को किया हुआ वादा
बता दें कि अंबाला छावनी के नगर परिषद में 42 कच्चे सफाई कर्मचारी ठेकेदार के जरिए अपनी सेवाएं दे रहे थे. हर महीने तनख्वाह ना मिलने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी वजह से यह कर्मचारी आंदोलन पर रहते थे. अब इन कर्मचारियों की परेशानियों को खत्म करते हुए, नगर परिषद ने इन्हें अपने पे-रोल पर रख लिया है. अब इनकों तनख्वाह कोई ठेकेदार नहीं देगा, बल्कि नगर परिषद देगी. ऐसा करने से कर्मचारियों को काफी फायदा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!