चंडीगढ़ | हरियाणा में 2 दिन के बाद मौसम का मिजाज फिर से बदलता हुआ नजर आएगा. हरियाणा में दोबारा से बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के इस बार के नए पूर्वानुमान में हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी अब दोबारा से जग चुकी है क्योंकि बारिश का दौर समाप्त होने के बाद से ही तापमान बढ़ता जा रहा है.
इन जिलों में होगी बारिश
कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने आगे बताया है कि बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं के आंशिक प्रभाव के कारण 6 अक्टूबर की रात से 8 अक्टूबर के दौरान राज्य के उत्तरी जिलों पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल तथा दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद में बादलवाई व कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिमी जिलों भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में आंशिक बादलवाई व छिटपुट बूंदाबांदी होने की आशंका है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी.
इस वजह से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर एक एंटी साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से राज्य में 5 अक्टूबर तक पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में उपस्थित नमी में गिरावट आने तथा तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है. इस दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है परंतु बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र की बनने की संभावना से राज्य में 6 अक्टूबर रात्रि से मौसम में बदलाव के आसार हैं.
बता दें कि बारिश नहीं होने की वजह से लगातार हरियाणा का तापमान बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के कई जिलों में इस रन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास थी दर्ज किया गया है जिस वजह से गर्मी के कारण लोगों का फिर से हाल बेहाल होता जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!