चंडीगढ़ । हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई और सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान सामने आया है जिसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, “शोर मचाने से मरने वाले वापस नहीं आ सकते, मौत के आंकड़ों के विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है”. ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि राज्य के मुख्यमंत्री की यह कैसी भाषा है?
हरियाणा में जिला प्रशासन के मौत के आंकड़े छिपाए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री खट्टर बोले –
“ये वक़्त आंकड़ों पर ध्यान देने का नहीं, अब जिसकी मौत हो गई है, वो हमारे शोर मचाने से जिंदा नहीं होगा”#haryananews #haryanaekhabar pic.twitter.com/wTZZgYWMiO— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) April 27, 2021
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद राजनीतिक दलों के द्वारा इस पर प्रतिक्रियाएं तो दी ही जा रही हैं, लेकिन अगर प्रदेश में की जाने वाली चिकित्सा व्यवस्थाओं की बात करें तो उनमें भी बहुत सुधार लाने की आवश्यकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!