हरियाणा में CM कुर्सी पर किसे देखना पसंद करती है जनता, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी को चौंकाया

चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर लोगों की अलग- अलग राय सामने आई है. 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भुपेंद्र हुड्डा को 30.8% लोग फिर से मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. वहीं, कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को 22.1% लोगों ने बतौर मुख्यमंत्री दूसरी पसंद बताया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा क्रमशः 9.5% और 4.9% के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है.

WhatsApp Image 2024 09 16 at 13.15.19

हुड्डा को पसंद करती है जनता

इंडिया टुडे- C वोटर्स एग्जिट पोल के आंकड़े में सामने आया है कि महज साढ़े 4% लोग मनोहर लाल खट्टर को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना पसंद करते हैं. खास बात यह है कि 32.6% पुरुष चाहते हैं कि भुपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री बने जबकि उनमें से 22.5% पुरूषों ने नायब सैनी पर सहमति जताई है. एग्जिट पोल में शामिल महिलाओं में से 28.9% ने भुपेंद्र हुड्डा को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री चुना जबकि 21.7% ने सैनी के नाम पर मुहर लगाई.

यह भी पढ़े -  पराली मामले में FIR दर्ज होने से किसानों का फूटा गुस्सा, इस दिन हरियाणा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

सर्वे के मुताबिक, 35- 44 आयु वर्ग के लिए भुपेंद्र हुड्डा लोकप्रिय चेहरा हैं और 31.5% लोगों ने उन्हें चुना. इस आयु वर्ग के 25.4 % लोगों ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री के तौर पर सही पाया. 45- 54 आयु वर्ग के लोगों में हुड्डा के लिए समर्थन बढ़ा है और 33.1% उनके साथ है. 55+ आयु वर्ग में 32.4% लोगों की ऐसी राय है. वहीं, सैनी को इन आयु वर्गों में क्रमशः 24.7% और 24.4 % लोगों का समर्थन हासिल है.

यह भी पढ़े -  IAS अफसर और उनके ड्राइवर की बेटियां एक साथ बनी जज, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी

हुड्डा ने दी ये प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी में एक निर्धारित प्रकिया है. इसके अनुसार, पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी. इसके बाद, केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगा. वहीं, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की सीएम कुर्सी की दावेदारी पर हुड्डा ने कहा कि सबकी महत्वकांक्षा होती है, लेकिन एक प्रकिया के तहत विधायक अपनी राय देंगे और फिर हाईकमान अंतिम निर्णय लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit