हरियाणा में शीतकालीन छुट्टियों का हुआ ऐलान, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी अपडेट

चंडीगढ़ | आखिरकार बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. प्रदेश भर के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इसकी घोषणा खुद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की है. दरअसल, ठंड को देखते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा छुट्टियों की मांग की जा रही थी.

School Students

हादसे का है खतरा

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने से हादसे की आशंका है. ऐसे में स्कूलों के समय में पहले ही बदलाव किया जा चुका था. साथ ही 15 दिन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप है इसलिए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

ठंड से राहत ना के बराबर

फिलहाल, आने वाले दिनों में अब ठंड से राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर है क्योंकि तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर ताजा पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में आमतौर पर मौसम 27 दिसंबर तक खुश्क परंतु परिवर्तनशील रहने की संभावना है. अगले दो दिनों में अलसुबह धुंध देखने को मिलेगी. साथ ही, पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 दिसंबर दोपहर बाद से 26 दिसंबर तक बीच बीच में में आंशिक बादलवाई रहने के आसार हैं. इस दौरान उत्तरी व उत्तरपश्चिमी शीत हवाए चलने से रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज होगी. दिन का तापमान भी सामान्य से कम होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit