हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित, जानें कितने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़ | उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall) का असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. सुबह के समय धुंध और गणा कोहरा छाया रहता है. ऐसे मौसम में स्कूली बच्चों को खासकर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

School Holidays

15 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा सरकार ने सूबे के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2024 तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्रिंसिपल और हेडमास्टर को आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

हादसे होने का बना रहता है डर

प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह- सुबह धुंध का असर भी दिखने लगा है. ऐसे मौसम में विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और हाइवे पर स्कूल वाहनों के साथ हादसे होने की संभावना बनी रहती है. नतीजतन बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा सरकार और शिक्षा शिक्षा विभाग द्वारा साल की शुरुआत पर ही सर्दी की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit