चंडीगढ़ | कल यानि शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक, सत्र छोटा; लेकिन हंगामे भरा होगा. हरियाणा कांग्रेस सदन में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आज रणनीति बनाएगी. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है. सदन में कौन से मुद्दे उठाए जाएं और कौन सा विधायक कौन सा मुद्दा उठाएगा इस पर चर्चा होगी.
ये मुद्दे रहेंगे हावी
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भूपेंद्र हुड्डा सदन में सरकार को घेरेंगे. रिपोर्ट में हरियाणा और दिल्ली को सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है. इन रिपोर्टों को लेकर कांग्रेस सदन में सरकार पर हमला करती नजर आएगी. कांग्रेस इस सत्र में स्वास्थ्य और घर से जुड़े मुद्दे उठाने पर फोकस करेगी. साथ ही, उचाना के सरकारी स्कूल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में विपक्ष सरकार को घेरने जा रहा है.
किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हावी रहेगी. स्वास्थ्य विभाग को लेकर कांग्रेस सदन में सरकार को घेरेगी. पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर विशेष रणनीति बनाई है. इसके अलावा, यमुनानगर में जहरीली शराब का मुद्दा भी गूंजने वाला है. जहरीली शराब से हुई मौतों पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है.
मेरे पास है एक दर्जन मुद्दे: हुड्डा
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा है कि करीब एक दर्जन मुद्दे ऐसे हैं जिनपर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं, लेकिन सरकार के पास उनका जवाब नहीं है. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष इन काम रोको प्रस्तावों और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को खारिज करवा देते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा साफ नहीं है, इसलिए विधानसभा का शीतकालीन सत्र सिर्फ 3 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. विपक्ष कभी भी चर्चा से नहीं भागता. चूंकि, सरकार के पास राज्य में हुए घोटालों को लेकर कोई जवाब नहीं है, इसलिए सत्र जल्दी खत्म कर दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!