हरियाणा समेत कई राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित, यहां देखें कब तक रहेगा अवकाश

चंडीगढ़ | ठंड की वजह से देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी का ऐलान आखिरकार हो चुका है. मौजूदा समय में ठंड ने पूर्ण रूप से राज्यों में दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर चल रही है. ठंड से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का हाल बुरा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है.

School Holidays

इन राज्यों में छुट्टी का ऐलान

दूसरी ओर बच्चों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. दिल्ली- NCR के स्कूलों में कड़ाके की ठंड के चलते 15 दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं, हरियाणा, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टी

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रखने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सुबह कोहरे के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है. पहले स्कूलों के समय में बदलाव पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

यूपी में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में ठंड के चलते कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. बिहार में भी 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

दिल्ली एनसीआर में स्कूल रहेंगे बंद

शिक्षा निदेशालय द्वारा शीतकालीन अवकाश के लिए जारी सर्कुलर के मुताबिक, दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. दिल्ली एनसीआर में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले सभी सरकारी स्कूलों में 15 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए उपचारात्मक कक्षाएं लगाई जाएंगी.

पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का हाल

पंजाब में एक जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकार का यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा. मध्य प्रदेश में 25 से 31 दिसंबर तक और छत्तीसगढ़ में 28 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

बिहार में 121 दिन स्कूल बंद रहेंगे

शीतलहर को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने 26 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद करने की अवधि बढ़ाई जा सकती है. इसी बीच बिहार सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की लिस्ट भी जारी कर दी है. बिहार स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2023 के मुताबिक, अगले साल 365 दिनों में से 121 स्कूलों की छुट्टियां होंगी. इसमें त्योहार की छुट्टियां, गर्मी की छुट्टियां और सर्दियों की छुट्टियां भी शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit