चंडीगढ़ PGI में शुरू हुई ये नई सुविधा, लंबी लाइनों में खड़ा होने से मिलेगा छुटकारा

चंडीगढ़ | हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ स्थित PGI में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां मरीजों को घंटों लंबी लाइनों में खड़ा होकर इंतजार करने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा की शुरुआत की गई है.

chandigarh pgi

लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंडीगढ़ पीजीआई (PGI Chandigarh) में आनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा को सिर्फ एडवांस आई सेंटर में शुरू किया गया है. इस सुविधा की बदौलत मरीज घर बैठे किसी भी शहर से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जिसमें मरीज को उसके अनुसार एक खास दिन और तारीख मिल सकेगी. इसका फायदा यह होगा कि लोगों को घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों के लिए एक अलग कतार है. इस नई पहल में एक थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है, जहां नाम और उम्र दर्ज करने के बाद यह मरीज को दाखिल होते समय पर्ची का प्रिंटआउट देती है. यह पर्ची लेकर मरीज सीधे डाक्टर के पास जा सकेगा. हाल ही में इस सुविधा की शुरुआत की गई है, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इस सुविधा की शुरुआत से मरीजों को पर्ची कटवाने के लिए सुबह जल्दी घर से भाग- दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. डॉक्टर के पास उन मरीजों की लिस्ट होगी, जिन्होंने आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई है. इस व्यवस्था से पारदर्शिता भी बनी रहेगी.

भीड़ को नियंत्रित करने में मिलेगी मदद

PGI के डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय ने बताया कि धीरे- धीरे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा को सभी OPD में शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे. इस सुविधा से पार्किंग समस्या और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन में मरीज अपनी जानकारी देकर खुद की रजिस्ट्रेशन करेगा और ऑनलाइन ही कार्ड की पेमेंट का भुगतान कर सकेगा. इसके बाद, मरीज को कार्ड नंबर जनरेट होगा. प्रिंटआउट रजिस्ट्रेशन का प्रूफ होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!