चंडीगढ़, Weather Update | बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं का असर हरियाणा प्रदेश में साफ नजर आ रहा है. रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली है, जिसके चलते वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में जिलों के हिसाब से बारिश की बात करें तो यहां गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 97 मिलीलीटर बारिश दर्ज हुई है. वहीं, महेन्द्रगढ़- नारनौल में 57 मिलीलीटर, रोहतक में 13 व भिवानी में 8 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र बनने तथा पंजाब के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाओं की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 10-11 अक्टूबर को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर बादलवाई तथा अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है. इसी मौसमी सिस्टम की वजह से प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. इस दौरान प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहने तथा बीच- बीच में बादल छाए रहेंगे और दिन के तापमान में गिरावट जारी रहेगी.
11 अक्टूबर के बाद मौसम साफ
डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि 11 अक्टूबर के बाद ही प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना नजर आ रही है. इसके साथ ही तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि तापमान में गिरावट से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है.
अधिकतम तापमान में गिरावट
कुरुक्षेत्र : 28 सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम
करनाल : 28.1 सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम
नारनौल : 23.5 सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम
रोहतक : 24.2 सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम
भिवानी : 22.2 सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस कम
फरीदाबाद : 23.4 सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम
गुरुग्राम : 23.8 सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम
हिसार : 25.8 सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम
अंबाला : 30.8 सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!