चंडीगढ़ | देश की राजधानी दिल्ली की सैर करना अधिकतर ट्रेवल लवर्स नहीं भूलते. खासकर ऐतिहासिक इमारतों को देखने के शौकीन लोग अक्सर दिल्ली का रुख करना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली से सटे हरियाणा में कई बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं. हरियाणा में 7 ट्रैवल डेस्टिनेशन काफी मशहूर हैं जिसे एक्सप्लोर कर आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.
इतिहास के पन्नों में दिल्ली हमेशा राजनीति का केंद्र रही है तो हरियाणा भी कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है. कुरुक्षेत्र में महाभारत से लेकर पानीपत के प्रसिद्ध युद्ध तक हरियाणा की धरती पर ही लड़े गए. तो चलिए हम आपको बताते हैं हरियाणा में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के नाम, जिनका नजारा आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
गुजरी महल
हरियाणा के हिसार में स्थित गुजरी महल का निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने करवाया था. ताजमहल की तरह गुजरी महल को भी प्यार की निशानी माना जाता है. इस महल का निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गुजरी की याद में करवाया था. दीवान-ए-आम और बरदारी भवन भी महल में मौजूद हैं.
महम की बावड़ी
रोहतक में स्थित महम की बावड़ी मुगल काल की निशानी मानी जाती है. शाहजहां के शासनकाल में बनी इस बावड़ी की लंबाई 200 फीट और चौड़ाई करीब 90 फीट है. वहीं बावड़ी के अंदर जाने के लिए कुल 108 सीढ़ियां भी मौजूद हैं.
काबुली बाग
हरियाणा में मौजूद काबुली बाग को सबसे पहले मुगल बादशाह बाबर ने बनवाया था. पानीपत की पहली लड़ाई के बाद, बाबर ने हरियाणा में काबुली बाग का निर्माण किया. काबुली बाग में आप मुगल वास्तुकला देखने के साथ-साथ तालाब और मस्जिद भी देख सकते हैं.
अग्रोहा धाम मंदिर
हिसार में स्थित अग्रोहा धाम मंदिर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मंदिर महाराज अग्रसेन और देवी लक्ष्मी को समर्पित है जिसका निर्माण 1976 में किया गया था. ऐसे में आप हरियाणा यात्रा के दौरान अग्रोहा धाम मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.
करनाल झील
हरियाणा में स्थित करनाल झील प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस झील का निर्माण महाभारत काल में अंगराज कर्ण ने करवाया था. ऐसे में आप हरियाणा घूमने के दौरान करनाल झील भी घूम सकते हैं.
कोस मीनार
हरियाणा में स्थित कोस मीनार की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल जब शेर शाह सूरी ने देश की सबसे बड़ी सड़क ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण शुरू किया था. तो जीटी रोड के हर कोस पर दूरी नापने के लिए कोस मीनार भी बनवाई गई.
जल महल
जल महल का नाम आते ही ज्यादातर लोगों को राजस्थान ही याद आता है लेकिन हरियाणा के नारनौल में एक जल महल भी है. 11 एकड़ में फैले इस महल का निर्माण पानीपत की दूसरी लड़ाई के बाद शाह कुली खान ने करवाया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!