चंड़ीगढ़ | हरियाणा में जो भी विद्यार्थी ITI में दाखिला लेना चाहते हैं उनकी प्रतीक्षा समाप्त हो चुकी है. हरियाणा में राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में दाखिला को लेकर विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. आपको बता दें कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
7 जून से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
इसके मुताबिक, दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा व आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो जाएगी. जो भी स्टूडेंट्स दाखिला लेना चाहते है वह 21 जून तक आवेदन भेज सकते है. विद्यार्थी admisiones.itiharyana.gov.in पर आवेदन भेज सकते है. एडमिशन के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए. विद्यार्थी के पास ई मेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर होना अनिवार्य है.
मेरिट लिस्ट ऊंची जाने की संभावना
आईटीआई में दाखिलों के लिए हर बार काफी जद्दोंजहद रहती है. जींद जिले के बारे में बात करें तों यहां 25 आईटीआई स्थित हैं, जिनमें 9 राजकीय व 16 प्राइवेट आईटीआई हैं. सरकारी आईटीआई में सीटों की संख्या 2,688 तो निजी ITI में यह 2,556 हैं. ऐसे में कुल 5,244 सीटों पर दाखिले के लिए छात्र आवेदन कर पाएंगे. ऐसे में हो सकता है की मेरिट लिस्ट भी काफी ऊंची जाए.
सावधानियां बरतें विद्यार्थी
इस बार जिले में 12वीं की परीक्षा में सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड में साढ़े 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं. इसी प्रकार दसवीं कक्षा से भी 18 हजार से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. ऐसे में आईटीआई में दाखिले को लेकर इस बार भी मारामारी रहेगी.
जींद की राजकीय आईटीआई के प्राचार्य अनिल गोयल ने बताया कि 7 जून से छात्र दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त विद्यार्थियों को सावधान रहना है, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!