वन मित्र योजना के माध्यम से हरियाणा के युवाओं को मिलेगा रोजगार, हर पेड़ के मिलेंगे इतने रूपए

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं को अब “वन मित्र योजना” के माध्यम से भी रोजगार मिलेगा. बता दें कि युवाओं को अब इस योजना के जरिए भी रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना का शुभारंभ आज वीरवार को चंडीगढ़ से किया. उन्होंने कहा कि 1 लाख रुपए से कम आय वाले युवाओ कों इस योजना का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

Manohar Lal Khattar CM

पेड़ लगाने के लिए युवाओं को किया जाएगा भुगतान

इस योजना के माध्यम से युवाओं को पेड़ लगाने के लिए भुगतान किया जाएगा. सीएम ने जानकारी दी कि योजना के तहत गड्डा खोदने के लिए 20 रूपये दिए जायेंगे. पेड़ लगाने के लिए युवाओं को 30 रुपए मिलेंगे. इसके बाद, सरकार युवाओं कों हर महीना 10 रुपए/ प्रति पेड़ के हिसाब से पैसे देगी. अगले वर्ष 8 रुपए/ प्रति महीना प्रति पेड़ मिलेंगे. तीसरे साल 5 रुपए और चौथे साल 3 रुपए/ प्रति महीना हर पेड़ के दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

हर युवा के लिए हजार पेड़ लगाने का रखा गया लक्ष्य

सीएम ने बताया कि “वन मित्र योजना” का पोर्टल लॉन्च किया गया है. यह योजना “मिशन 60,000” का ही हिस्सा है. पहले साल में सरकार का लक्ष्य है कि 60,000 युवा पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करेंगे. प्रत्येक युवा के लिए 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 10 सालों तक देखभाल के लिए युवाओं से एफिडेविट लिया जाएगा. एग्रीमेंट के 4 साल बाद पेड़ सरकार द्वारा ले लिए जाएंगे. पेड़ को 14 साल तक नहीं काटने का एग्रीमेंट होगा. इस प्रकार युवाओं को अब इस योजना से भी रोजगार उपलब्ध होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit