करनाल | हरियाणा में अटकी हुई भर्तियों को पूरा करवाने के लिए युवा हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में ग्रुप C, ग्रुप D व TGT की भर्तियां अटक गई है. युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि उनकी भर्तियों को कोर्ट में से बाहर निकाला जाए और जल्द- से- जल्द जोइनिंग पुरी की जाए. सरकार की तरफ से इसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा और लगातार बस तारीख पर तारीख दी जा रही है, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा है.
युवाओं ने निकाली बेरोजगारों की बारात
ऐसे में युवाओं ने सरकार पर एक अनोखे ढंग से तंज कसा है. आज हरियाणा के करनाल में युवाओं ने ग्रुप-C में जॉइनिंग को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली. बारात पुराने बस स्टैंड के पास कर्ण पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर होती हुई निकली. इसके साथ ही बारात की तरह युवाओं ने सड़क पर “दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है” गाना बजाकर उसपर डांस किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व जय हिंद सेना प्रमुख नवीन जय हिंद ने किया. बारात निकालने के दौरान नवीन जय हिंद ने युवाओं पर नोटों की बारिश भी की.
सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर युवा
प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार ने केवल युवाओं को गुमराह किया है. युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के पेपर क्लियर कर चुके हैं, उसके बाद भी भर्तियां नहीं हो पाई हैं और बेरोजगार युवा सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है. नवीन जयहिंद का कहना है कि नए मुख्यमंत्री अभी- अभी सीएम बने हैं और उनमें सीएम की फीलिंग है, लेकिन यह सीएम वाली फीलिंग ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली है. बेरोजगार युवा पहले भी 2 बार बैंड, बाजा और बारात निकाल चुके हैं और आज करनाल में तीसरी बार बारात निकाली जा रही है.
वायरल हो रहा शादी का कार्ड
आज प्रदेश का युवा करनाल में इकट्ठा हुआ है और मांग कर रहा है कि प्रदेश सरकार नई भर्ती करे, ताकि युवाओं को रोजगार मिले और जो भर्तियां कोर्ट में फांसी हुई है उनकी पैरवी करे, ताकि जल्द- से- जल्द युवाओं को नौकरियां मिल पाये. सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें बेरोजगार की CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) ग्रुप C भर्ती से शादी तय होने की बात कहीं गई है. इस शादी में आने का न्योता राज्य की पूरी जनता को दिया गया है.
बेरोजगार युवाओं ने इस शादी कार्ड के माध्यम से सरकार की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. इन सब के बाद साफतौर पर देखा जा सकता है कि भर्तियों को लेकर युवाओं में कितना रोष है. नवीन जयहिंद ने कहा कि वह युवाओं के साथ है. उनका कहना है कि 22 और 23 अप्रैल को कोर्ट में तारीख है और उनमें सरकार मजबूती से पैरवी करें. यदि मुख्यमंत्री ने भर्तियां करवा दी तो भंडारा भी करवाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!