चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक मजदूर के बैंक खाते में अचानक 200 करोड़ रुपये जमा हो गए. खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश पुलिस पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची. फिलहाल, मजदूर को भी समझ नहीं आ रहा है कि उसका खाता बैंक में कैसे खुला और इतनी बड़ी रकम किसने और क्यों जमा की. इस मामले में एक और हैरान करने वाली बात ये है कि बैंक में जमा रकम 9 अंकों की होती है. हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्रत्येक लेनदेन में केवल 9 अंक ही क्यों होते हैं. चरखी दादरी में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
दादरी पुलिस ने यूपी पुलिस आने की बात नकारी
इस बारे में दादरी पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी छापेमारी की जानकारी नहीं है. अगर यूपी पुलिस दादरी आती तो उन्हें जरूर सूचना दी जाती. परिवार वालों ने शक जताया कि उनके घर आई यूपी पुलिस फर्जी हो सकती है. उन्होंने पुलिस निरीक्षक द्वारा दिए गए नंबरों के नामों की भी जांच की और पाया कि वे बार- बार बदल रहे थे. फिलहाल, विक्रम का कहना है कि उसके डॉक्यूमेंट का गलत उपयोग किया गया है, उसने कभी यस बैंक में खाता नहीं खुलवाया था.
विक्रम है आठवीं पास
चरखी दादरी के बेरला निवासी विक्रम 8वीं पास हैं. विक्रम के चचेरे भाई प्रदीप ने बताया कि 2 सितंबर को अचानक यूपी पुलिस उनके घर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि उसके यस बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये जमा हैं. जब पुलिस ने पूछताछ की तो विक्रम ने साफ इनकार कर दिया कि उसका न तो ऐसा कोई बैंक खाता है और न ही उसे इतने पैसे मिले हैं. इसके बाद, पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की.
इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जब पुलिस ने इस संबंध में कोई कोर्ट नोटिस या वारंट मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया.
ऐसे पता चली पूरी सच्चाई
प्रदीप ने आगे बताया कि पुलिस के जाने के बाद मैं पिलानी स्थित येस बैंक शाखा पहुंचा. पुलिस द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर देकर जब बैलेंस पूछा गया तो 200 करोड़ रुपये होने की पुष्टि हुई. उन्हें बताया गया कि यह रकम रुकी हुई है. बैंक ने खुद बताया कि यह रकम गुजरात पुलिस ने रोक रखी है. इसमें यूपी पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. बाढ़डा के डीएसपी देशराज ने कहा कि न तो हमें इस मामले की जानकारी है और न ही पुलिस छापेमारी की कोई औपचारिक जानकारी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!