चरखी दादरी। चरखी दादरी में हुआ हवाई जहाज दुर्घटना विश्व के सबसे बड़े जहाज दुर्घटनाओं में से एक है. दादरी के जिला उपायुक्त राजेश जोग पाल ने इस जहाज दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में एक स्मारक बनाने की आदेश दिए थे. अब जिला प्रशासन मारे गए लोगों की याद में स्मारक बनाने की संभावनाओं की तलाश कर रहा है. स्मारक बनने के पश्चात जिले में हुए जहाज हादसे में मारे गए लोगों के परिजन यहां आकर उन्हें नमन कर पाएंगे. इस स्मारक के साथ-साथ एक पार्क और एक पर्यटन केंद्र को भी बनाने की योजना बनाई जा रही है. 12 नवंबर 1996 की शाम को दुर्भाग्यवश चरखी दादरी के टिकान गांव में यह भयंकर जहाज हादसा हो गया था. इस हादसे में कजाकिस्तान एयर लाइन और सऊदी अरब एयर लाइन के दो हवाई जहाज आसमान में आपस में टकरा गए थे. इस जहाज दुर्घटना में 349 लोगों की मौत हो गई थी.
स्मारक, पार्क और पर्यटन केंद्र बनाने की योजना
दादरी में हुई यह जहाज दुर्घटना विश्व की बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में से एक है. आज भी यह दुर्घटना पूरे विश्व को याद है. जब भी इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वाले जिले में आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वह दुर्घटना के स्थान पर जाएं. लेकिन वहां पर ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां जाकर वह अपने बिछड़ गए लोगों को याद कर सकें. इसलिए जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल चाहते हैं कि हवाई दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में जिले में एक स्मारक बनाया जाए और इसके साथ ही यहां पर पार्क और पर्यटन केंद्र भी विकसित किया जाए.
इस तरह योजना को अमल में लाया जाएगा
उपायुक्त ने कहा है कि हरियाणा सरकार से इस कार्य के लिए इजाजत मिलने के पश्चात केंद्र सरकार के विमानन मंत्रालय, कजाकिस्तान के उच्चायोग, सऊदी अरब के उच्चायोग, एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस काम में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिले में एक स्मारक, पार्क और पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा. जिसमें एक रेस्ट हाउस भी होगा. इसके साथ साथ जहाज दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को स्मारक तक लाने के लिए निशुल्क हवाई यात्रा का भी अनुरोध किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!