हरियाणा में एक और नए फोरलेन हाइवे निर्माण को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम

चरखी दादरी | हरियाणा में सोमवार को चरखी दादरी के जनता कालेज में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से BJP सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य प्रदेश की लोक संस्कृति की विरासत को आगे बढ़ाना है.

Fourlane Highway

मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर से होगा विकास

बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चरखी दादरी नया जिला बना है और इसके मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए वो लगातार कोशिशें कर रहे हैं. मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर और सड़क तंत्र ही शहरों में विकास की नई पटकथा लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से आने वाली कई विकास परियोजनाओं को उन्होंने मंजूरी दिलवाई है.

झज्जर- बिलावल फोरलेन की मिलेगी सौगात

चौधरी धर्मवीर सिंह ने बताया कि झज्जर से चरखी दादरी नया बाईपास होते हुए बिलावल तक बनने वाले फोरलेन हाइवे के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही, इस पर काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस फोरलेन हाइवे के निर्माण से न केवल चरखी दादरी से झज्जर का सफर आसान होगा, बल्कि इन दोनों के बीच की दूरी को भी कुछ ही मिनटों में तय कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit