चरखी दादरी के अनुराग ने एनडीए में किया टॉप, ऑनलाइन पढाई की; इस तरह पाई सफलता

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले अनुराग सांगवान ने एनडीए में ऑल इंडिया टॉप किया है. 538 युवाओं में प्रथम आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनुराग के परिजनों से फोन पर बात की. मनोहर लाल ने अनुराग की सफलता का श्रेय पूरे परिवार और शिक्षकों को दिया. इसके साथ ही, हरियाणा सरकार ने अनुराग को भविष्य में भी मदद देने का वायदा किया है.

Anurag Sangwan NDA Topper

अनुराग का परिवार चरखी दादरी के चंदेली गांव का रहने वाला है. पिता जीवक सांगवान मानेसर में एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं जबकि मां गुरुग्राम में प्राइवेट टीचर हैं. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है. बेटे को बड़ा अफसर बनाने के लिए उनका परिवार गुरुग्राम शिफ्ट हो गया था. उसने 12वीं की परीक्षा ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, सेक्टर-4, गुरुग्राम से दी है जिसका रिजल्ट आना बाकी है. उसने दसवीं में 99.9 फीसदी अंक हासिल किए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

ऑनलाइन पढ़ाई कर किया टॉप

पिता जीवक ने बताया कि अनुराग वैज्ञानिक बनना चाहता है. पहले ही प्रयास में अनुराग का बिना किसी कोचिंग के एनडीए में चयन हो गया. अनुराग ने कुछ सीखने के लिए एनडीए का फॉर्म भरवाया था. इस दौरान अनुराग ने अपने स्तर पर परीक्षा की तैयारी की. वह एनडीए से जुड़े विषयों को ऑनलाइन पढ़ता था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

चूंकि वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था इसलिए वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता था. इसके बावजूद वे परीक्षा देने गए और ऑल इंडिया टॉप किया. इससे पहले उसने आईआईएसई बेंगलुरु की परीक्षा दी थी जिसमें उन्हें 25वीं रैंक मिली थी. स्कूल के समय में अनुराग विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेता था. इन प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इस वजह से दिया था एग्जाम

अनुराग ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाली एक कंपनी का स्कूल में कार्यक्रम था. सफलता प्राप्त करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए. इससे पता चलेगा कि आपमें कितनी क्षमता है. इसी काबिलियत को परखने के लिए उसने परीक्षा दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit