चरखी दादरी | खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की सफलता का दौर जारी है. विशेष उपलब्धि हासिल कर ये युवा देश- दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही खास उपलब्धि हासिल कर चरखी दादरी जिले के एक युवा ने कमाल कर दिखाया है. जिलें के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान ने NDA में ऑल इंडिया टॉप किया है.
पहली बार में पास की परीक्षा
देशभर से चयनित 538 युवाओं में अनुराग को AIR- 1 रैंक हासिल हुई है. उन्होंने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर डाला. अनुराग के पिता जीवन सांगवान ने बताया कि पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग के उनके बेटे का चयन हो गया. अनुराग ने इसी साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहा है. बता दें कि 12वीं में पढ़ने वाला स्टूडेंट्स NDA के लिए आवेदन कर सकता है.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने NDA परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान पाने वाले #चरखीदादरी के अनुराग सांगवान के परिवार से बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अनुराग व उसके परिवार के किसी भी सहयोग के लिए #हरियाणासरकार हमेशा तैयार है।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Cuz3SonLIs
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 19, 2023
पिता ने बताया कि उन्होंने ही अपने बेटे को NDA के लिए आवेदन करने को बोला था ताकि कुछ सीख सकें. आवेदन करने के पश्चात अनुराग ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू की. उसने NDA के कुछ टॉपिक ऑनलाइन पढ़े और परीक्षा में बैठ गया. पहले ही प्रयास में उसने ऑल इंडिया टॉप कर विशेष उपलब्धि हासिल कर ली है. बेटे की इस कामयाबी पर घर में खुशियां छाई हुई है.
बचपन से ही प्रतिभा का धनी
अनुराग के पिता ने बताया कि बेटा बचपन से ही प्रतिभा का धनी रहा है. उसने स्कूली स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपियाड में कई जगह पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने बताया कि वे साल 2003 में ही गांव से भिवानी शिफ्ट हो गए थे. अनुराग अपने माता- पिता की इकलौती संतान है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है. प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर अनुराग सांगवान को बधाई दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!