चरखी दादरी । हरियाणा में आम आदमी पार्टी प्रदेश को बदलने के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि पंचायत और नगर निगम के चुनाव में दम दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे और मजबूती से हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनाएंगे. इसके लिए ग्राउंड स्तर पर पार्टी का जनाधार बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दादरी के पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बारे में जानकारी दी.
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने उठाए हरियाणा सरकार पर सवाल
सुशील गुप्ता ने कहा कि कोरोंना काल के दौरान खट्टर सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है. जिसकी वजह से हरियाणा में जानमाल का काफी नुकसान हुआ. अब कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने की संभावना जताई जा रही है. इन सब के बावजूद भी हरियाणा सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर तो दूर जिला स्तर पर अस्पतालों में कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई. हरियाणा में सिस्टम फेल होने के कारण कोरोना काल में लोगों को दिल्ली जाकर अपना इलाज करवाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसा मॉडल हरियाणा में लाने के लिए भी अच्छे लोगों को चुनाव में उतारेंगे. हरियाणा में अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वे अपराध की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले कैथल में गुप्ता ने कहा था कि भाजपा सरकार श्री राम के नाम पर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!