चरखी दादरी | साफ सर्वेक्षण 2020 में उत्तर भारत स्थित शहरों में सर्वाधिक तेजी सुधार के लिए दादरी नगर परिषद को फास्टेस्ट मूवर सिटी अवार्ड के चुना गया. बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिर्देशक अमित अग्रवाल ने चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के समय फास्टेस्ट मूवर सिटी अवार्ड देकर सम्मानित किया. विभाग महानिर्देशक अमित कुमार ने कहा कि चरखी दादरी परिषद के कार्यकर्ता अधिकारी राजेश वर्मा, सचिव प्रशांत केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया यह अवॉर्ड प्रदान किया. इसके दौरान विभाग के अतिरिक्त निर्देशकवाईएस गुप्ता, चीफ टाउन प्लानर केके वाष्र्णेय, पूर्व सुशासन सहयोगी अक्षय जोशी भी विशेष रूप से उपस्थित थे.
दादरी नगर परिषद के कार्यकर्ता अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि कि 20 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा साफ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें चरखी दादरी नगर परिषद के पूरे उत्तर भारत में सर्वाधिक गति व सुधार के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. उन्होने बताया कि स्वस्थ सर्वेक्षण में चरखी दादरी को 11वीं रैंक मिली और उससे पहले चरखी दादरी की रैंक 850 थी इसलिए केंद्र सरकार ने चरखी दादरी को फास्टेस्ट मूवर सिटी अवार्ड दिया गया है.
नगर परिषद दादरी के कार्यकर्ता राजेश वर्मा ने बताया कि इस उपलक्ष्य के लिए दादरी नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया, पूर्व सुशासन सहयोगी अक्षय जोशी, नप सचिव प्रशांत पराशर, दादरी के तत्कालीन सफाई निरीक्षक विजय शर्मा, सभी पार्षद, सफाई कर्मचारी, स्टाफ सदस्यों के अलावा दादरी शहर के नागरिक बधाई के पात्र हैं. नगर परिषद सचिव प्रशांत पराशर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में दादरी को फास्टेस्ट मूवर सिटी अवार्ड मिलना बहुत गर्व की बात है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!