चरखी दादरी | हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में आज के दिन ओपीडी बंद है. चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे हैं. लेकिन चरखी दादरी से ऐसी खबर सामने आई है. जिसमें डॉक्टरों ने अपना फर्ज निभाया है. बता दें कि चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में सामूहिक अवकाश पर गए, चिकित्सक एक महिला की जान बचाने के लिए इमरजेंसी कक्ष में पहुंच गए. हालांकि चिकित्सकों के तमाम प्रयास के बाद भी महिला की जान नहीं बचा पाए.
ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि हरिनगर निवासी 21 साल की युवती ने मंगलवार सुबह अपने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद युवती के घर पहुंची. पुलिस युवती को अस्पताल लेकर गई. इमरजेंसी के हालात को देखकर धरना दे रहे डॉक्टर उठकर तुरंत इमरजेंसी कक्ष में पहुंच गए और महिला मरीज की जान बचाने की कोशिश करने लगे. किंतु तमाम प्रयासों के बाद भी महिला की जान नहीं बच पाई.
चिकित्सक इस कारण से हड़ताल पर
एसएमओ की सीधी भर्ती ना हो यह पद प्रमोशन से ही भरा जाए, डॉक्टरों की टीम के बजाय चार एसीपी 4,9,13 और 20 साल में मिले और विशेषज्ञों के लिए अलग काडर तैयार करने की मांग पूरी न होने से चिकित्सक नाराज चल रहे हैं. जिसके कारण डॉक्टर अपनी इन तमाम मांगों को लेकर हड़ताल पर है.
बता दें कि इन तमाम मांगों को लेकर डॉक्टरों की सरकार के साथ सहमति भी हो चुकी है. किंतु फाइल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से पास होकर सीएमओ ऑफिस में है. गौरतलब है कि यहां से फाइल पास न होने के कारण नया नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!