चरखी दादरी । एक 16 वर्षीय नाबालिगा ने मां, मां के प्रेमी , उसकी पत्नी व अन्य एक व्यक्ति पर जबरन उसकी शादी कराने व पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. बौद्ध कला थाना पुलिस ने पति,सास, ससुर समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामला रोहतक सिटी थाना में ट्रांसफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बौद्ध कलां थाना के अंतर्गत करीब 16 वर्षीय एक नाबालिग लड़की ने लीगल एडवाइजर एडवोकेट पूनम को बयान दर्ज कराते हुए कहा कि वह आठवीं पास है और उसके पिता की मृत्यु 13 मार्च 2020 को बीमारी की वजह से हो गई थी. पिता की मौत के बाद उसकी मां अपने परिवार के साथ रोहतक में हिसार बाईपास पर एक किराये के मकान में रहने लगीं. उनके साथ ही उनके गांव का लड़का भी रहता था , जिसके साथ उसकी मां के नाजायज संबंध थे.
नाबालिग लड़की ने बताया कि गत 14 फरवरी को उसकी मां, एक लड़का व उसकी पत्नी, गांव कालवा जिला जींद निवासी एक व्यक्ति ने मिलकर उसकी मर्जी के खिलाफ जिले के गांव निवासी व्यक्ति से उसकी शादी करा दी. इस शादी के लिए उसकी मां ने बतौर खर्च 25000 रुपए भी लिए. 14 फरवरी को वह अपनी ससुराल चली गई और 15 फरवरी को उनके पति ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की तो 24 फरवरी को उसकी मां उसे वापस रोहतक ले आई.हालत खराब होने पर 9 मार्च को उसकी मां अपने प्रेमी के साथ उसे भिवानी में अस्पताल ले गई.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने नाबालिग लड़की के एडवाइजर एडवोकेट पूनम को दर्ज करवाएं गए बयानों के आधार पर बौद्ध कलां पुलिस ने उसकी मां, नाबालिग लड़की के गांव का लड़का व उसकी पत्नी, कालवा गांव के व्यक्ति, नाबालिग लड़की के पति, सास,ससुर के खिलाफ पोस्को एक्ट की धारा बाल विवाह निषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए रोहतक सिटी थाना में मामला भेज दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!