हरियाणा की जहरीली हवा हुई जानलेवा, अब चरखी दादरी जिलें में बंद हुए स्कूल

चरखी दादरी | हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो गया है. उत्तर भारत में हरियाणा का फतेहाबाद सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स यानि AQI (421) से ज्यादा फतेहाबाद (422) AQI रिकॉर्ड किया गया है.

School Holiday

हरियाणा के 14 शहर वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर के चपेट में रहे. फरीदाबाद व सोनीपत का AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है. प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में प्राइमरी स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं. वहीं, मंगलवार को जींद में भी प्राथमिक स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इसी कड़ी में चरखी दादरी में भी बढ़ते प्रदूषण के चलते दादरी जिला के प्राइमरी कक्षाओं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आगामी आदेशों तक स्कूल बंद करने के डीसी मनदीप कौर ने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्राइमरी तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई का सिलसिला जारी रहेगा. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद ही भयावह है और हमें इसको देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लेना पड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit