हरियाणा की 3 सगी बहनों ने खेल क्षेत्र में हासिल किए नए मुकाम, पिता की मेहनत लाई रंग

चरखी दादरी | खेल मैदान का जिक्र करें तो हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों के चर्चे सबसे ज्यादा रहते हैं. छोरे ही नहीं बल्कि छोरियां भी खेलों में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. कुछ ऐसी ही सफलता की इबारत लिख रही है जिले के गांव कालूवाला की तीन सगी बहनें, जो कबड्डी- हैंडबॉल में जिले और प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं.

Jogendra Sangwan

मेडलों की झड़ी लगा चुकी तीनों बहनें

कबड्डी खिलाड़ी दीप्ति सांगवान इंटरनेशनल लेवल पर 2 और नेशनल लेवल पर 9 पदक अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं, उनकी छोटी बहन आरती और अंजलि हैंडबॉल में नेशनल लेवल पर 31 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है. तीनों बहनों की कामयाबी के पीछे पिता की कड़ी मेहनत ने रंग दिखाया है.

नहीं है कोई भाई

कोच संदीप कुमार ने बताया कि दीप्ति की 4 छोटी बहनें हैं, जबकि भाई कोई नहीं है. उनके पिता एक साधारण किसान है, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत बेटियों को खेल मैदान में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. साल 2014 में दीप्ति ने कबड्डी, आरती और अंजलि सांगवान ने हैंडबाल खेलने की शुरुआत की थी.

उनकी छोटी बहन अनुष्का ने भी कुछ समय पहले ही कबड्डी खेलना शुरू किया था और बहुत ही कम समय में उन्होंने नेशनल लेवल की खेल प्रतियोगिताओं में अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि उन्हें अभी बहुत ऊंचाइयों तक जाना है.

परिवार का नाम रोशन करना लक्ष्य

संदीप कुमार ने बताया कि खेलों में जाने की भावना चारों बहनों में गांव के ही खेल स्टेडियम में अभ्यास करके पैदा हुई. उनका खेलों में आने का मकसद बेटे की कमी महसूस न होने देने के साथ परिवार का नाम चमकाना है. उनके द्वारा किया गया संघर्ष अब रंग ला रहा है और माता- पिता को अपनी बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस हो रहा है.

खेल कोटे से मिली नौकरी

खेलों में अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए आरती ने खेल कोटे से SSB में नौकरी हासिल की. वहीं, दीप्ति फिलहाल एशियाई चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी है. इस टूर्नामेंट में पदक जीतकर देश का नाम रोशन उनका लक्ष्य रहेगा. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी लीग में वो दिल्ली की टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं. पिछले साल हुई इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार अपने नाम किया था.

दीप्ति सांगवान की उपलब्धियां

  • दिसंबर 2023 में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक.
  • नवंबर 2023 में दुबई में आयोजित महिला कबड्डी लीग और खेलो इंडिया गेम्स में कांस्य पदक.
  • अक्टूबर 2023 में आयोजित महिला कबड्डी लीग में गोल्ड मेडल.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit