चरखी दादरी जिले को 201 करोड़ रूपए की सौगात, दुष्यंत चौटाला ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

चरखी दादरी | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 201 करोड़ रूपए की 11 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उनके साथ बाढ़डा से JJP विधायक एवं उनकी माता श्रीमती नैना चौटाला भी मौजूद रही. इसके बाद, उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए.

Dushyant Choutala 1

डेढ़ दशक पुरानी मांग होगी पूरी

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चरखी दादरी जिले की करीब डेढ़ दशक पुरानी रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की मांग को पूरा किया. उन्होंने रोहतक फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. इसके निर्माण पर करीब 77 करोड़ रूपए खर्च होंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में बहुत जल्द धरातल पर काम शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को इस फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाई जाएगी.

इसके अलावा, उन्होंने 2 एमडीआर (दादरी- रोहतक और दादरी- कनीना) के पुनर्निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जिले की 31 किलोमीटर लंबी सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवाने की भी घोषणा की.

शहर को नए बाईपास की सौगात देने की तैयारी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चरखी दादरी को एनएच के तहत एक नया बाईपास देने के लिए काम किया जा रहा है. वहीं, चिड़िया रोड़ को सीआरएम से जोड़ने और दादरी से कलानौर तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू होने वाला है.

औद्योगिक क्षेत्र होगा विकसित

डिप्टी सीएम ने बताया कि हमारी सरकार चरखी दादरी में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में काम कर रही है. इसके तहत, ई- भूमि पोर्टल पर जल्द ही जमीन लेने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा और सरकार की ओर से दादरी से गुजरने वाली किसी भी मुख्य सड़क पर 250 एकड़ भूमि ली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit