कांग्रेस पार्टी के हुड्डा व किरण गुट के कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

चरखी दादरी । हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी देखने को मिली है. हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बुधवार को कांग्रेसियों के बीच बड़ा घमासान हुआ. यह घमासान चौधर को लेकर हुआ. किरण व हुड्डा गुट के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी पर्यवेक्षक के सामने ही एक दूसरे पर जमकर लात-घुसे चलाए. हालांकि जब यह बात मीडिया में फैली तो कांग्रेसी पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने इस घमासान को कांग्रेस पार्टी का बड़ा कुनबा बताया और सिर्फ छोटी मोटी तकरार होने की बात कही.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

dadri congress news

बता दें कि जिला व ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्यकारिणी गठन की रायशुमारी करने हेतु सहप्रभारी जगदीश खेदड़ और कांग्रेसी पर्यवेक्षक पंकज शर्मा चरखी दादरी जिले में पहुंचे थे. जिले भर के कार्यकर्ता व नेता अग्रसेन धर्मशाला में पहुंचे. रायशुमारी चल ही रही थी कि इसी दौरान किरण गुट और हुड्डा गुट के कार्यकर्ता आपस में ही लड़ पड़े. दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की गुटबाजी के चलते जमकर हंगामा किया और कांग्रेस की चौधर को लेकर एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

कांग्रेसी पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने इस मीटिंग के पश्चात जानकारी देते हुए कहा कि मीटिंग में पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई है. इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करते हुए ब्लाक व जिला प्रधानों के बारे में सुझाव भी लिए गए हैं. कार्यकर्ताओं के बीच हुए घमासान और चले लात-घुसों के बारे में पंकज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कुनबा बहुत बड़ा है, इस तरह की छोटे मोटी बातें तो होती रहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit