चरखी दादरी। जिले में पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री कविता जैन “जैन समाज” के कार्यक्रम में उपस्थित हुई थी. इस कार्यक्रम में उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों एवं फौगाट खाप के पदाधिकारियों के विरोध को देख कर कविता जैन कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर चली गई. इस दौरान पूर्व मंत्री कविता जैन को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए गए और विरोध प्रदर्शित किया गया.
फौगाट खाप ने कार्यक्रम के पश्चात आपातकालीन बैठक बुलाई और जजपा भाजपा के नेताओं को काले झंडे दिखाने और विरोध प्रदर्शित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.
किसान प्रदर्शन का फाइल फोटो.
विरोध को देखते हुए कार्यक्रम छोड़ कर चली गई कविता जैन
आपको बता दें कि पिछले दिनों दादरी जिले की सर्व जातीय सर्व खापों ने सरकार के नेताओं का नए कृषि कानूनों के विरोध में सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया था. पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेत्री कविता जैन रविवार को दादरी के जैन मोहल्ला में एक कार्यक्रम में उपस्थित हुई थी. जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली, सभी किसान इकट्ठा हो गए और उनका विरोध करने के लिए पहुंच गए. किसानों के भारी विरोध को देखते हुए कविता जैन को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. इस दौरान किसानों ने कविता जैन को काले झंडे दिखाए और विरोध प्रदर्शित किया. पूर्व मंत्री कविता जैन की गाड़ी से एक किसान भी टकराते टकराते बाल-बाल बचा.
आपातकालीन बैठक में बनाई आगे की रणनीति
पूर्व मंत्री कविता जैन को काले झंडे दिखाने के पश्चात किसानों ने फौगाट खाप की अगुवाई में शहर के स्वामी दयाल धाम पर आपातकालीन बैठक बुलाई. भगत खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने मीटिंग की अध्यक्षता की और जजपा भाजपा नेताओं के विरुद्ध आने वाले दिनों में विरोध को लेकर नई रणनीतियां बनाई. इसके साथ ही यह फैसला भी किया कि जजपा भाजपा नेताओं का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.
जारी रहेगा जजपा भाजपा का बहिष्कार
फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्व जातीय खापों के निर्णय के मुताबिक कविता जैन का विरोध किया गया है और उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं. दोनों पार्टियों का बहिष्कार किसान कानूनों के विरोध में जारी रहेगा. आज एमरजैंसी मीटिंग बुलाकर आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शित करने हेतु रणनीतियां बनाई गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!