हरियाणा में ये रोड 225 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन, सरकार से मिली हरी झंडी

नारनौल ।  प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के नवीनीकरण का कार्य जोरों पर है. इसी कड़ी में नारनौल दादरी सड़क को फोरलेन बनाने के लिए सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी देते हुए 225 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है. नांगल चौधरी से विधायक डॉ अभय यादव ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया जारी कर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल 20 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री की नारनौल रैली में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के सामने इस सड़क को फोरलेन करने की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री ने स्टेज के माध्यम से ही घोषणा कर उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

Highway

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सरकार की तरफ से चार करोड़ रुपए की राशि सड़क के रख-रखाव के लिए जारी की गई थी . जिसकी वजह से सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया गया था. लेकिन उनकी मंशा थी कि इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए प्रयास किए जाएं. इसके लिए वो लगातार सरकार के सम्पर्क में रहें और अब सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा करते हुए इसको फोरलेन बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इस सड़क के फोरलेन बनने से राजस्थान समेत हरियाणा के इस भाग को बहुत फायदा पहुंचेगा. इस सड़क से इस इलाके के अलावा उतरी भारत के दूसरे प्रदेशों के वाहन भी बड़ी संख्या में गुजरते हैं. इस सड़क की जर्जर हालत जिले के विकास में बड़ी समस्या बन रही थी, इसलिए सरकार ने उनकी इस मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर इस पर तेज गति से कार्य को आगे बढ़ाया. विधायक डॉ अभय यादव ने उनकी इस मांग को पूरा करने पर विशेष तौर पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद जताया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit