हरियाणा के मुक्केबाज हेमंत ने जमकर बरसाएं पंच, अमेरिका की धरती पर जीता गोल्ड मेडल

चरखी दादरी | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में चरखी दादरी जिले के गांव खेड़ी बूरा के युवा मुक्केबाज हेमंत सांगवान (Hemant Sangwan) ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. यह प्रतियोगिता अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित हुई है.

Hemant Sangwan

गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव

90 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए हेमंत सांगवान ने फाइनल बाउट में 4- 1 के स्कोर से जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने इस चैंपियनशिप में U- 19 आयु वर्ग में हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

गोल्ड मेडल तक ऐसे रहा सफर

हेमंत सांगवान ने अपने पहले ही मुकाबले में इटली के मुक्केबाज को एकतरफा हार का स्वाद चखाते हुए अपने मजबूत इरादों का उदाहरण पेश किया. अगले मुकाबले में उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में शानदार एंट्री मारी. यहां उन्होंने अमेरिकी मुक्केबाज को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए हेमंत सांगवान ने हिंदुस्तान की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

हेमंत के कोच हितेश देशवाल और मुख्य कोच विजय शर्मा ने बताया इस ऐतिहासिक जीत पर चारों ओर खुशी का माहौल है. परिजनों और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. सबको उसके घर लौटने का इंतजार है. यहां आने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा. हेमंत की इस कामयाबी ने भारत का नाम एक बार फिर वैश्विक स्तर पर चमकाया है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit