चरखी दादरी | हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. चरखी दादरी जिले के गांव बेरला की बेटी मंजू श्योराण ने ब्यूटी प्रेजेंट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया है. पुणे में ताज इवेंटस एंड प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर की 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
3 दिन चली प्रतियोगिता
3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में रैंप वॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, क्यूएनए सहित कई इवेंट आयोजित हुएं थे, जिसके बाद मंजू श्योराण को ताज मिस इंडिया 2024 का विजेता घोषित किया गया है. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता को दिया है.
हर कदम पर दिया सहयोग
मंजू श्योराण ने बताया कि उनके माता- पिता ने हर कदम पर उसका खूब सहयोग किया है. ग्रामीण परिवेश होने के बावजूद लड़कों की तरह आगे बढ़ने के अवसर दिए. परिजनों ने पहले पढ़ाई और उसके बाद प्रतियोगिताओं में पूरा सहयोग दिया, जिसकी बदौलत आज इस खास मुकाम को हासिल करने में सफलता मिली है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी में नौकरी
मंजू ने बताया कि उसे बचपन से ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का जुनून रहा है. ग्रामीण परिवेश से निकलकर उच्च स्तर तक पढ़ाई कर खुद को काबिल बनाया. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गांव में की और कक्षा 10वीं में ब्लॉक लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसके बाद, पंजाब के जालंधर से आगे की शिक्षा ग्रहण की. आज मंजू श्योराण बैंगलोर में देश की दूसरे नंबर की बड़ी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड ग्लोबल मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!