चरखी दादरी | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. वहीं, दूसरी ओर पेरिस ओलम्पिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य करार दी गई महिला पहलवान विनेश फोगाट अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत करने जा रही है. उनका कांग्रेस पार्टी में शामिल होना तय हो चुका है और आज वे आधिकारिक तौर पर पार्टी से जुड़ जाएगी. हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात करने वाली विनेश फोगाट ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाकात की है.
रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया
कांग्रेस पार्टी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही विनेश फोगाट ने आज रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद उनका राजनीति में शामिल होना फाइनल हो गया था. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है.
X पर दी जानकारी
विनेश फोगाट ने X पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.
उन्होंने आगे लिखा है कि मैं अपने परिवार के हालात और निजी वजहों से रेलवे में डीसीडी स्पोर्ट्स की ड्यूटी नहीं कर पाऊंगी. इसके चलते मैं बिना किसी दबाव के अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. मैं अपील करती हूं कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार करते हुए मुझे तत्काल प्रभाव से सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएं.
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
इन सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना
विनेश फोगाट अपने गृह जिले की चरखी दादरी और बाढ़डा विधानसभा सीट से चुनाव में उतर सकती है या फिर अपने ससुराल जींद जिले की जुलाना सीट से चुनावी रण में ताल ठोक सकती है. कांग्रेस ने उन्हें इन तीनों सीटों का ऑफर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!