चरखी दादरी | केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा की मनोहर सरकार पूरे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब चरखी दादरी जिलें को एक और नेशनल हाईवे की सौगात देने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से सर्वे का काम शुरू हो चुका है और सर्वे होने के बाद मंजूरी के लिए रिपोर्ट प्राधिकरण के मुख्यालय भेज दी जाएगी.
प्राधिकरण द्वारा झज्जर से चरखी दादरी और लोहारू तक के लिए सड़क का सर्वे करवाया जा रहा है. एनएचएआई द्वारा इस कार्य के लिए दो अलग- अलग विकल्प पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत वर्तमान में झज्जर- दादरी सड़क मार्ग को चौड़ा किया जाएगा और साथ ही एक नई सड़क के लिए अलग से सर्वे करवाया जा रहा है. प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार, झज्जर- दादरी सड़क मार्ग के सुधारीकरण को लेकर डीपीआर तैयार करने का काम पूरा हो चुका है.
बता दें कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह इस बारे में कई बार बैठकें कर चुके हैं और अब इसी को मद्देनजर रखते हुए दादरी से आगे लोहारू तक रोड़ के विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है. योजना के तहत प्राधिकरण के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए सर्वे शुरू हो चुका है और सर्वे का काम पूरा होते ही दोनों विकल्पों के साथ डीपीआर रिपोर्ट मुख्यालय में भेज दी जाएगी.
एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय द्वारा रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा और जिस भी विकल्प को मंजूरी प्रदान की जाएगी, उसी अनुसार आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि झज्जर- दादरी सड़क मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बहुत अधिक रहता है और खासकर अवैध ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क की हालत काफी खस्ता हो जाती है, जिसके चलते लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ती है.
वहीं सड़क मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से हर रोज सड़क हादसों की संभावना बनी रहती है लेकिन अब सांसद धर्मवीर सिंह के प्रयासों से लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है. सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा सरकार प्रदेश भर में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है ताकि लोगों को अधिक से अधिक सहुलियत मिल सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!