चरखी दादरी में जलभराव की स्थिति, सैकड़ों एकड़ फसल पानी मे डूबी

चरखी दादरी । दादरी क्षेत्र के कई गांव की सैकड़ों एकड़ जमीन पर जलभराव की स्थिति हो गई है, जिसकी वजह से किसानों की खेती बर्बाद हो रही है. किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. बता दे कि हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि फसल बर्बाद के चलते किसानों को खाने के लाले पड रहे हैं. लगातार कई वर्षों से खेत बिजली से वंचित होने के कारण क्षेत्र के किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे. इसके साथ ही पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण रबी फसल की बिजाई पर भी संकट के बादल छा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

DADRI NEWS

चरखी दादरी में जलभराव के कारण फसल बर्बाद

बता दे कि प्रशासन द्वारा बार-बार पानी निकासी के दावे किए जा रहे हैं, इन सब के बावजूद भी पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर होने की कगार पर है. चरखी दादरी के आधा दर्जन गांवों में पिछले 4-5 वर्षों से जलभराव की समस्या आ रही है. हर बार स्थानीय प्रशासन व सिंचाई विभाग द्वारा किसी तरह पानी की निकासी की जाती है, लेकिन अबकी बार निकासी का कार्य शुरू न होने के कारण हालात बिगड़ रहे हैं. बता दें कि गांव बिगोवा इमलोटा मोरवाड़ा लोहरवाड़ा सहित कई गांव में पिछले दिनों लगातार बारिश हुई, जिसकी वजह से सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूब गई. कृषि विभाग द्वारा जलभराव की रिपोर्ट तैयार की जा रही है,

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

रिपोर्ट पूरी होने के बाद ही सही आकलन हो पाएगा. बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 600 एकड़ भूमि जलभराव से ग्रस्त है. किसान भी अपनी फसल बचाने के लिए बेबस है. लगातार जलभराव होने व पानी की निकासी समय पर नहीं होने के कारण अनेक गांवों के किसानों की खेती लायक जमीन अब बंजर होने लगी है. किसानों द्वारा बार-बार संबंधित विभाग को पानी निकासी के लिए गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा. दादरी क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव होने और कम भूमि वाले किसानों के लिए तो यह जलभराव किसी आफत से कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit