चरखी दादरी | कहते हैं परिवार के सपनों को पूरा करने वाली औलादें नसीब वाले मां- बाप को ही मिलती है. कुछ ऐसा ही कारनामा किया है हरियाणा में मंत्री रहे सतपाल सांगवान के पोते और सुनारियां जेल अधीक्षक सुनील सांगवान के बेटे मन्नव सांगवान ने, जिन्होंने चार साल की ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार का सपना पूरा कर दिखाया. बता दें कि मन्नव सांगवान से पहले उसकी बहन ने भी सेना में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार का गौरव बढ़ाया था.
मिली जानकारी के अनुसार, देश को 314 सैन्य अधिकारी मिलें हैं जिनमें से 30 हरियाणा प्रदेश से हैं. इन्हीं में से एक लेफ्टिनेंट मन्नव सांगवान ने देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में चार साल की ट्रेनिंग के बाद कमीशन प्राप्त किया. पोते को लेफ्टिनेंट बना देखकर दादा सतपाल सांगवान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पोते को बधाई देते हुए कहा कि आज उनका सपना पूरा हो गया है.
मन्नव सांगवान ने देहरादून में की पूरी ट्रेनिंग
लेफ्टिनेंट बनें मन्नव सांगवान ने बताया कि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने NDA की परीक्षा पास की और इसके बाद देहरादून में चार साल की ट्रेनिंग पूरी करते हुए कमीशन प्राप्त किया. मन्नव से पहले उनकी बड़ी बहन नव्या सांगवान भी मेडिकल कोर में कैप्टन बन चुकी है और उनकी पोस्टिंग फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में है.
लेफ्टिनेंट बनने का सपना किया पूरा
पूर्व मंत्री और वर्तमान में JJP नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि उनका सपना था कि उनके पोता- पोती सैन्य अधिकारी बनें और आज मेरा ये सपना पूरा हो गया है. वहीं, लेफ्टिनेंट बनकर चरखी दादरी पहुंचने पर मन्नव सांगवान को अनेक गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस खुशी के मौके पर सतपाल सांगवान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सभी अपने बेटे की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं. बधाई देने वालों में पूर्व विधायक रघबीर छिल्लर, जेजेपी महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी बलौदा भी शामिल रहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!