चरखी दादरी के मोहित का कमाल, सड़क दुर्घटना रोकने के लिए तैयार किया स्पेशल सॉफ्टवेयर

चरखी दादरी | हर साल सड़क दुर्घटना में हजारों लोगों की जान जाती है. मगर अब इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं रुक जाएंगी. यह कारनामा हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव भागेश्वरी निवासी मोहित यादव ने किया है. आईए जानते हैं मोहित यादव के बारे में…

Mohit Yadav Charkhi Dadri

पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

बता दें कि स्टार्टअप के क्षेत्र में किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मोहित को अब 28 से 30 जून तक दिल्ली में होने वाले “एशिया स्टार्टअप महाकुंभ” में राष्ट्रीय स्तर पर “बेस्ट स्टार्टअप ऑफ द ईयर 2024” के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी मोहित को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे. इस सॉफ्टवेयर का लैब में परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें पहला परीक्षण पास हो चुका है. यदि दूसरा परीक्षण भी पास हो गया तो मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसे भारत के सभी वाहनों में लगाया जाएगा.

सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए कई कंपनियां आई आगे

मोहित ने बताया कि सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए कई कंपनियां आगे आई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी की सीट बेल्ट पर सेंसर लगाए गए हैं. दूसरे वाहन में देखा जाए तो सीट बेल्ट लगाने पर बीप की आवाज आती है, लेकिन इस सॉफ्टवेयर में वाहन स्टार्ट नहीं होगा. अगर आप बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाएंगे तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. इसी तरह अगर ड्राइवर शराब पीने के बाद कार स्टार्ट करने की कोशिश करेगा तो वह स्टार्ट नहीं होगी. वैसे, मोहित का कहना है कि वह अपनी खुद की कंपनी बनाना चाहते हैं.

2019 में शुरू किया था काम

गौरतलब है कि मोहित के नाम पर 80 पेटेंट दर्ज हैं. साथ ही, 24 को मंजूरी भी मिल चुकी है. मोहित ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस संकाय में बीटेक पास किया है. उन्होंने साल 2019 से ही सॉफ्टवेयर बनाना शुरू किया था, जिसका इनोवेशन साल 2022 में पूरा हुआ.

पिता ने कही ये बात

मोहित के पिता अनिल यादव ने बताया कि मोहित स्कूल टाइम में ठीक- ठाक पढ़ने वाला बच्चा था. तब पिता ने परीक्षा में अंक लाने के बजाय मोहित को अपने कौशल को बढ़ाने के लिए उत्साहित किया. मोहित को कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है और उन्हें गूगल से 1.85 करोड़ रुपये का ऑफर भी मिला है. आज हम अपने बेटे के नाम से पहचाने जाते हैं, हमें इस बात की खुशी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit