हरियाणा में दो मजहबों के भाईचारे ने पेश की मिसाल, हिंदू बेटी के घर भात भरने पहुंचे मुस्लिम

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी जिले से हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल का एक नया किस्सा सामने आया है. मूलरूप से उत्तराखंड निवासी लक्ष्मण सिंह पिछले 30 सालों से चरखी दादरी शहर में रह रहा है. लक्ष्मण की बेटी रितू की रविवार को शादी थी लेकिन लक्ष्मण के साले पर ऐन वक्त ऐसी मजबूरी आन पड़ी कि वह भात भरने नहीं पहुंच सका. ऐसे में 22 साल पहले धर्मभाई बने इस्लाम ने सभी हिन्दू रीति रिवाजों को निभाते हुए रितू का भात भरा. दो धर्म के लोगों के बीच भाईचारे की इस मिसाल की क्षेत्र में चारों ओर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

Charkhi Dadri Lata

22 साल पहले धर्मभाई बना था इस्लाम

लक्ष्मण ने बताया कि 23 अप्रैल को बेटी रितू की शादी थी लेकिन किसी कारणवश भात की रस्म अदायगी करने पत्नी लता के घर से कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंच सका. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ने 22 साल पहले मुस्लिम युवक इस्लाम को राखी बांधकर धर्मभाई बनाया था. आज उसी इस्लाम ने बेटी की शादी में भाती बनकर धर्मभाई होने का फर्ज निभाया है.

14 लोग पहुंचे भात भरने

लक्ष्मण ने बताया कि तब से लेकर आज तक हर रक्षाबंधन पर इस्लाम लता से राखी बंधवाने घर आता है. दोनों परिवार आपस में एक- दूसरे के पारिवारिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. जैसे ही इस्लाम को पता चला कि लता के मायके से भात भरने कोई नहीं आ रहा तो उसने स्वयं परिवार समेत भात भरने की पेशकश की. उनके इस आग्रह को लक्ष्मण ने स्वीकार किया और रविवार को इस्लाम समेत कुल 14 मुस्लिम समुदाय के लोग भाती बनकर लक्ष्मण के घर पहुंचे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

हिंदू रीति- रिवाज से भरा भात

भाती बनकर लक्ष्मण के घर पहुंचे इस्लाम और अन्य व्यक्तियों ने हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार, भात भरने की रस्म पूरी की. सबसे पहले इस्लाम और उसके साथ आए व्यक्तियों का लता ने दरवाजे पर तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया. इसके बाद, आंगन में बैठकर भात भरने की रस्म अदायगी की गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

मंदिर व गोशाला के लिए दिया 100- 100 रुपये दान

भात में इस्लाम ने 15 हजार रुपये, 25 पेंट- शर्ट, 25 लेडीज सूट व अन्य शगुन का सामान और रितू के गहने समेत अन्य लेन- देन पूरा किया. भात के दौरान मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदस्यों ने गोशाला व मंदिर में हिंदू रिवाज के अनुसार, 100- 100 रुपये दान किए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit