चरखी दादरी | आधुनिकता और शिक्षा के इस युग में भी आज की युवा पीढ़ी बहुत सी सामाजिक बुराइयों से घिरी हुई है. खासकर आज का युवा वर्ग नशे की दलदल में तेजी से फंसता जा रहा है. शादी- ब्याह में अनाप- शनाप खर्चे और दहेज जैसी बुराई भी हमारे समाज को कलंकित करने का काम कर रही है.
वहीं, इसी समाज में ऐसे लोग भी हैं जो दहेज रूपी बुराई को दुत्कार कर समाज के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं. बहुत से ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं जहां दुल्हा पक्ष दहेज को ना कहकर समाज के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं. ऐसा ही एक और उदाहरण पेश किया है महेंद्रगढ़ जिले के गांव भोजवास निवासी सतबीर सिंह तंवर ने जिन्होंने अपने बेटे की शादी में मात्र 1 रूपया दहेज लिया है.
नेवी में कार्यरत हैं बेटा
बता दें कि भोजवास निवासी सतबीर सिंह तंवर का बेटा अंकित इंडियन नेवी में कार्यरत हैं. उनकी शादी चरखी दादरी जिले के गांव सांकरोड़ में देवराज सिंह परमार की बेटी डिंपल के साथ तय हुई थी. लड़के के पिता सतबीर सिंह तंवर ने एक रुपये शगुन के तौर पर लेकर शादी संपन्न की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दहेज लेना या देना सामाजिक बुराई है और हम सबको सामूहिक प्रयास से इससे निजात पाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!