चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है क्योंकि गाड़ी संख्या 19415/ 16 अहमदाबाद- कटरा- अहमदाबाद अब चरखी दादरी स्टेशन पर भी रुकेगी. इससे वैष्णो देवी और अहमदाबाद जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. बता दे लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. इससे लोगों में भी खुशी का माहौल है. यह अधिसूचना जन सम्पर्क कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर द्वारा 1 अगस्त को जारी की गई है.
दरअसल, रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद एक्सप्रेस रेल सेवा का चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटराएक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 06.08.23 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर 12.24 बजे आगमन एवं 12.26 बजे प्रस्थान करेगी.
ठहराव 6 माह के लिए
इसी प्रकार गाडी संख्या 19416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.08.23 से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा चरखी दादरी स्टेशन पर 04.50 बजे आगमन व 04.52 बजे प्रस्थान करेगी. उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव 6 माह के लिए दिया जा रहा है जिसे समीक्षा पश्चात बढाया भी जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!