चरखी दादरी, Success Story | जिंदगी में कामयाब होने के लिए अतीत कोई खास मायने नहीं रखता है. यदि आप बीते कल के परिणाम को दरकिनार कर और ज्यादा मेहनत करोगे, तो सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है, 2016 बैच के UPSC टॉपर नितिन सांगवान ने जिन्होंने इस बात को अपनी कक्षा 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर कर साबित किया है.
X पर शेयर की मार्कशीट
नितिन सांगवान ने अपने X पर कक्षा 12वीं की मार्कशीट शेयर की है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि उन्हें केमेस्ट्री के पेपर में महज 24 नंबर मिले थे. जो पासिंग मार्क्स से सिर्फ एक नंबर अधिक थे. इसी के साथ उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि नंबर आपके भविष्य का फैसला नहीं करते हैं कि आप आगे जाकर सफलता हासिल करेंगे या नहीं. ऐसे में बच्चों पर बोर्ड परीक्षाओं में नंबर लाने का दबाव न डालें. मनुष्य जीवन परीक्षाओं से भरा हुआ है.
In my 12th exams, I got 24 marks in Chemistry – just 1 mark above passing marks. But that didn’t decide what I wanted from my life
Don’t bog down kids with burden of marks
Life is much more than board results
Let results be an opportunity for introspection & not for criticism pic.twitter.com/wPNoh9A616
— Nitin Sangwan (@nitinsangwan) July 13, 2020
2016 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी नितिन सांगवान ने UPSC में ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल की थी. नितिन ने हरियाणा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक के बाद IIT मद्रास से एमबीए किया. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीआरके EVM, चरखी दादरी हरियाणा से पूरी की है.
बचपन का सपना नहीं था IAS बनना
नितिन सांगवान ने बताया कि उन्होंने कभी IAS अधिकारी बनने की नहीं सोची थी. चंडीगढ़ में इन्फोसिस में जॉब के दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न- पत्र हल किया तो लगा कि परीक्षा देनी चाहिए और यही उनके लिए प्रेरणास्रोत बन गया.
IAS अधिकारी नितिन सांगवान मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता सरकारी कर्मचारी और माता घर के काम- काज संभालती है. उनकी पत्नी एक डेंटिस्ट है और दोनों की एक बेटी भी है. उन्होंने बताया कि यदि आप सच्ची लगन और मेहनत से अपने गोल पर फोकस करोंगे तो निश्चित रूप से कामयाबी आपके दरवाजे पर दस्तक देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!