अब घर बैठे बनाये जा सकेंगे जाति प्रमाण पत्र, लाखो युवाओ को होगा फायदा

चरखी दादरी । परिवार पहचान पत्र में जिला प्रशासन की तरफ से हर पारिवारिक इकाई की वार्षिक आय और जाति का सत्यापन किया जाएगा. इस कार्य का जिम्मा बीएलओ और पटवारी की टीम को सौंपा गया है. इसके पश्चात लोगों को किसी भी सरल केंद्र में जाति प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए जाना नहीं पड़ेगा. यह जानकारी उपायुक्त राजेश जोगपाल ने अधिकारियों की मीटिंग में दी. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में नौजवानों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सरल केंद्र अथवा एसडीएम ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अपने घर बैठ कर ही कंप्यूटर से ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निकाला जा सकेगा. हरियाणा सरकार ने आदेश दिया है कि हर फैमिली आईडी अर्थात परिवार पहचान पत्र में प्रत्येक परिवार की जाति का भी विवरण दिया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

student 1

इस प्रकार कार्य करेंगे बीएलओ और पटवारी

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा का प्रत्येक नागरिक मेरा परिवार मेरी पहचान पोर्टल पर अपनी फैमिली आईडी को ठीक करवा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक सीएससी सेंटर में फैमिली आइडिया बनाई जा रही है. प्रत्येक गांव और शहर में पटवारी एक-एक परिवार की जाति का सत्यापन फैमिली आईडी को देखकर ऑनलाइन बैठकर करेंगे. इसके साथ ही एक सोशल वर्कर और ऑपरेटर के साथ हर बूथ पर बीएलओ हर परिवार की वार्षिक आय का सत्यापन करेंगे. बीएलओ और पटवारियों को इस कार्य के लिए उचित प्रशिक्षण भी दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इतने परिवारों ने बना ली है फैमिली आईडी

राजेश जोगपाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में 132123 पारिवारिक इकाइयां हैं. इनमें से 119307 परिवारों की फैमिली आईडी बन चुकी है. इसके अतिरिक्त 12816 परिवारों को अपडेट किया जाना है. उन्होंने कहा कि शेष रह गए परिवार के सदस्य भी जल्दी ही अपनी फैमिली आईडी बनवा लें. हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है कि आने वाले समय में हर प्रकार के सरकारी कार्य में फैमिली आईडी को संलग्न करना जरूरी होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

बिना फैमिली आईडी के नहीं मिलेंगी यह सरकारी सुविधाएं

विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वार्षिक आय, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदि का लाभ फैमिली आईडी के आधार पर ही दिया जाएगा. इसलिए जिले के सभी परिवार शीघ्र अतिशीघ्र अपनी-अपनी फैमिली आईडी बनवा लें. आने वाले समय में फैमिली आईडी का बहुत अधिक लाभ होगा. महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं फैमिली आईडी के बेस पर ही मिलेंगी.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit