हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू, इन बातों का रखें खास ख्याल

चरखी दादरी | अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद शाकले ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 11 मार्च तक लिए जाएंगे, जिसके लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा.

Indian Army

उन्होंने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में होगी. पहले चरण में अभ्यर्थियों की आनलाइन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी. दूसरे चरण में हरियाणा में सेना भर्ती रैली आयोजित होगी. भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को अपना नाम सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Online आवेदन प्रक्रिया

कर्नल आनंद शाकले ने बताया कि रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी और भिवानी जिले के जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण कर ली है या फिर कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वो सभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन पदों पर होगी भर्ती

सेना भर्ती कार्यालय निदेशक ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रैडमैन आठवीं व दसवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए है. जिन युवाओं ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर ली है वो इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करवाएं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • उम्मीदवार जितनी बार भी अपना आनलाइन फार्म खोले,उसे बंद करने से पहले Submit बटन को अवश्य दबाएं.
  • अग्निवीर आर्मी रैली की प्रकिया पूरी तरह से निशुल्क है और इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है.
  • भर्ती से पहले किसी तरह का ट्रायल नहीं होता है, ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दें और दलालों से सावधान रहें.
  • यदि किसी अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन करते समय कोई समस्या आ रही है तो सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर सम्पर्क करें.
  • इसके अलावा, सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में भी निजी तौर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit