चरखी दादरी | हरियाणा के जिला चरखी दादरी में बागवानी के साथ-साथ जैविक सब्जियों की खेती करते हुए गांव असावरी के प्रगतिशील किसान पवन कुमार एक सीजन में तीन फसलें उगाकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. किसान ने अपनी 9 एकड़ जमीन में किन्नू, मौसमी और अमरूद का बाग लगाया है और बाग में पेड़ों के बीच तरबूज, खरबूज, घीया, टिंडा, कद्दू, ककड़ी और बैंगन की सब्जियां भी लगाई हैं.
फिलहाल किसानों के खेत की तैयार घीया, बैंगन और टिंडा की फसल बाजार में भेजी जा रही है. किसान ने अपने खेतों में ही स्थानीय खाद तैयार कर रसायन मुक्त खेती पर ध्यान केंद्रित किया है और लोगों को बाजार दर पर जहर मुक्त फल और सब्जियां उपलब्ध कराकर प्रति वर्ष 5 से 7 लाख रुपये की अच्छी कमाई कर रहा है. वहीं, ड्रिप विधि से जहरमुक्त फसल उगाकर पानी बचाने का आह्वान भी कर रहे हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर रसायन मुक्त खेती करने की सलाह दी है.
किसान पवन कुमार ने कही ये बात
किसान पवन कुमार ने अपने खेत में लगे बगीचे और सब्जी के पौधे दिखाते हुए कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं के माध्यम से फल और सब्जी की खेती के लिए अनुदान मिल रहा है. वह अन्य किसानों से भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए पारंपरिक खेती छोड़कर जैविक फल और सब्जियों की खेती करने का आह्वान कर रहे हैं. उनकी देखा-देखी गांव के कुछ अन्य किसान भी सब्जियों की खेती करने लगे हैं.
किसान ने बताया कि उन्होंने करीब 9 एकड़ में बाग लगाया है और इसके साथ ही सब्जियों की खेती भी की है. कुछ ही दिनों में तरबूज, खरबूज, कद्दू और खीरा तैयार हो जायेंगे. एक सीजन में तीन फसलें उगाकर वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. कृषि वैज्ञानिक चंद्रभान ने कहा कि किसान अब आधुनिक तरीकों से सब्जियों की खेती भी कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!