चरखी दादरी | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी के बौंद कलां से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा संचालित करने की तैयारियां शुरू कर ली है. इस बस के संचालन को लेकर स्थानीय अधिकारी कागजी कार्रवाई पूरी कर चुके हैं और अब मुख्यालय से मंजूरी के साथ ही परमिट व टाइम मिलने का इंतजार है. इस रूट पर बस सेवा शुरू होने से 10 से अधिक गांवों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.
सालों पुरानी मांग होगी पूरी
बौंद कलां खंड के लोगों को वर्तमान में गुरूग्राम जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. उन्हें वाया दादरी या कलानौर होकर गुरूग्राम पहुंचना पड़ता है लेकिन अब उन्हें अपने क्षेत्र से ही सीधी गुरूग्राम की बस सेवा उपलब्ध होगी और उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस बस के संचालन को लेकर रोडवेज विभाग के अधिकारी लगातार गुरूग्राम रोड़वेज डिपो के अधिकारियों से सम्पर्क बनाए हुए हैं ताकि वहां से बस ठहराव की समय- सारणी मिल सके. वहीं, गुरूग्राम के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब गुरूग्राम का सफर तय करना भी आसान हो जाएगा.
इन गांवों को होगा फायदा
चरखी दादरी रोड़वेज विभाग की योजनानुसार बस का संचालन बौंद कलां से किया जाएगा. आगे यह बस वाया सांजरवास, रानीला, भागेश्वरी, अचीना ताल होते हुए दिल्ली रोड़ पर पहुंचेगी और इसके बाद इमलोटा, गोधड़ी, छुछक्वास व झज्जर होते गुरुग्राम पहुंचेगी. इस बस सेवा की शुरुआत से रोजाना सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!