सेना भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों का होगा फिजिकल टेस्ट, जारी हुए एडमिट कार्ड

चरखी दादरी | अग्निवीर योजना के तहत, सेना में भर्ती के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा पास की है अब उनका फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. आपको बता दें कि फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके है. सेना भर्ती कार्यालय दादरी निदेशक कर्नल आनंद साकले ने जानकारी दी है कि युवा join.indianarmy वेब साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. भर्ती रैली राव तुला राम स्टेडियम, रेवाड़ी में 4 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

POLICE

इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को तय दूरी पूरी करनी होगी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन उप करने होंगे, नौ फिट गड्ढ़े को पार करना होगा, जिग जैग बैलेंस दिखाना होगा. चार दिसंबर को महेंद्रगढ़ और सतनाली तहसील के युवा, पांच दिसंबर को महेंद्रगढ़ जिले के तहसील नांगल चौधरी, नारनौल और अटेली के युवा व 6 दिसंबर को महेंद्रगढ़, दादरी तहसील और कनीना के युवा शामिल होंगे.

7 दिसंबर को दादरी और भिवानी जिले की तहसील बाढड़ा, बौंद कलां, तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढड़ा, बहल, के युवा, 8 दिसंबर को भिवानी जिले की तहसील लोहारू और भिवानी के युवा, 9 दिसंबर को भिवानी जिले और रेवाड़ी की तहसील बवानी खेड़ा, कोसली और बावल के युवा और 11 दिसंबर को रेवाड़ी के युवा सम्मिलित होंगे. 12 दिसंबर कों अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर के लिए दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा सम्मिलित होंगे.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

युवाओं का होगा मेडिकल टेस्ट

13 दिसंबर अग्निवीर क्लर्क, स्टोर की महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिले के सभी तहसीलों के युवाशामिल होंगे. वहीं, 14 दिसंबर अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले के सभी तहसीलों के युवा हिस्सा लेंगे. जो युवा फिजिकल टेस्ट में पास होंगे अगले दिन उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने युवाओं से आह्वान किया कि यदि किसी अभ्यार्थी कों एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत हो तो वो भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit