दादरी-भिवानी रोड पर रोडवेज बस व ट्रक में भीषण सड़क हादसा, दर्जनभर यात्री घायल

चरखी दादरी ।  भिवानी रोड पर रविवार को सुबह धुंध के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें रोडवेज बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों चालक व आधा दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गए. घायलों को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बस चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

dadri bus accident

बस और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर

बता दें कि रविवार सुबह रेवाड़ी डिपो की बस 8:00 बजे बस स्टैंड परिसर से सवारियां लेकर हिसार के लिए निकली थी. जब बस बाईपास के पास पहुंची,  तो उसकी टक्कर ट्रक के साथ हो गई. धुंध अधिक होने के कारण दृश्यता काफी कम थी. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. जैसे ही बस की टक्कर ट्रक से हुई, उसमें बैठे छोटे बच्चे चिल्लाने लगे. इस हादसे मे तीन बच्चों को भी चोटें लगी. तीन व्यक्तियों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का किया निरीक्षण 

वही बस चालक सुनील ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. ट्रक चालक ट्रक को पीछे कर रहा था, जबकि कोई परिचालक भी नहीं था. अधिक धुंध होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई . जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों चालकों के बयान दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit