दुष्यंत चौटाला की JJP को एक और बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी

चरखी दादरी | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार में भागीदार दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व की हुड्डा सरकार में मंत्री रहे सतपाल सांगवान ने जजपा को अलविदा कह दिया है. उन्होंने JJP पार्टी पर धोखेबाजी तक का आरोप जड़ा. सतपाल सांगवान ने चरखी दादरी में रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

Satpal Sangwan MLA

कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो खुद लड़ेंगे या परिवार का कोई सदस्य लड़ेगा. इसका फैसला हल्के की जनता से विचार- विमर्श के बाद लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने या भाजपा ज्वाइन करने के भी संकेत दिए.

बिना किसी झंडे व नेता के हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपना अगला राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता पर छोड़ दिया. हालांकि, सम्मेलन में संकेत दिए कि वे कांग्रेस या भाजपा में भी जा सकते हैं बशर्ते कार्यकर्ताओं से राय शुमारी करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

सतपाल सांगवान ने जजपा पार्टी को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि उनको हराने के लिए जजपा के नेताओं ने खिलाफत की थी. साथ ही सांसद धर्मबीर सिंह व कांग्रेस विधायक किरण चौधरी पर भी आपसी मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस व भाजपा को क्षेत्र में विकल्प मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit